विश्व कप (सेमीफाइनल) : इंग्लैंड को मिला 224 रनों का लक्ष्य
आस्ट्रेलिया ने आज एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड को 224 रनों का लक्ष्य दिया;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-11 18:53 GMT
बर्मिघम। आस्ट्रेलिया ने आज एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड को 224 रनों का लक्ष्य दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया स्टीव स्मिथ के अर्धशतक के दम पर 49 ओवरों में सभी विकेट खोकर 223 रन बनाने में सफल रही।
स्मिथ ने 119 गेंदों पर 85 और एलेक्स कैरी ने 70 गेंदों पर 46 रन बनाए।
इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स और आदिल राशिद ने तीन-तीन और जोफ्रा आर्चर ने दो विकेट लिए।