वर्ल्डकप में भारत को लगा बड़ा झटका, चोटिल शिखर धवन तीन हफ्ते के लिए टीम से बाहर

भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन बल्लेबाजी करने के बाद अंगूठे की चोट लगने की वजह से टीम से बाहर हो गए;

Update: 2019-06-11 16:05 GMT

नई दिल्ली। आईसीसी विश्व कप 2019 में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन बल्लेबाजी करने के बाद अंगूठे की चोट लगने की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं। 

शिखर धवन फिलहाल तीन हफ्ते के लिए टीम से बाहर  हुए हैं और डॉक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी है। बता दें कि रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान उनके अंगूठे में चोट लगी थी, जिसके वजह से अंगूठे में सूजन थी।

धवन ने रविवार को आस्ट्रेलिया के साथ हुए मुकाबले में शानदार 117 रन बनाए थे और मैन ऑफ द मैच चुने गए थे। भारत ने वह मैच 36 रनों से जीता था।

उसी मैच में बल्लेबाजी के दौरान आस्ट्रेलियाई गेंदबाज नेथन कोल्टर नाइल की एक गेंद धवन के अंगूठे पर लग गई थी। अपनी पारी के बाद धवन ड्रेसिंग रूम में ही बैठे रहे और बर्फ से चोट की सेकाई करते रहे। वह फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं उतर सके थे। रवींद्र जडेजा ने धवन के लिए फील्डिंग की थी।

आईएएनएस से एक सूत्र ने कहा कि धवन के अंगूठे की सूजन खत्म नहीं हो रही थी। 

सूत्र ने कहा, "पैट्रिक फारहार्ट ने प्रारंभिक उपचार किया और धवन ने कुछ समय तक बर्फ से चोट की सेकाई की, लेकिन सूजन म नहीं हुई और फिर हमने निर्णय लिया की उनका स्कैन करना पड़ेगा।"

आस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मुकाबला से पहले धवन को टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत नहीं मिली थी, लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने दमदार बल्लेबाजी की। 

मैच के बाद उन्होंने कहा था, "हम परिणाम से खुश हैं क्योंकि हमारी टीम ने शानदार प्रयास किया। यह हमारी टीम के लिए अच्छा संकेत है और मैं इस मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से खुश हूं। कुल मिलाकर प्रदर्शन से हम बहुत खुश हैं।"

कयास लगाए जा रहे हैं कि धवन की गैरमौजूदगी में लोकेश राहुल भारत के लिए रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाजी की भूमिका निभा सकते हैं। 

 

Full View

 

Tags:    

Similar News