विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: 'क्षमा करें, हमने गलत राष्ट्रगान बजाया'
भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) शनिवार को खचाखच भरे आईजी स्टेडियम में रूस की स्वर्ण पदक विजेता अनास्तासिया डेमर्चियन के पदक समारोह के दौरान गलत राष्ट्रगान बजाए जाने से शर्मिदा हुआ;
By : एजेंसी
Update: 2023-03-26 05:26 GMT
नई दिल्ली। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) शनिवार को खचाखच भरे आईजी स्टेडियम में रूस की स्वर्ण पदक विजेता अनास्तासिया डेमर्चियन के पदक समारोह के दौरान गलत राष्ट्रगान बजाए जाने से शर्मिदा हुआ।
रूसी दल ने बाद में इसका विरोध किया और उद्घोषक ने गलती के लिए माफी मांगी। अंत में, सही राष्ट्रगान बजाया गया। हालांकि, जब तक रूसियों ने अपनी चिंता व्यक्त की, तब तक स्टेडियम आधा खाली था और अधिकांश मुक्केबाज जा चुके थे।
सही राष्ट्रगान बजने पर अनास्तासिया अकेली खड़ी थी। उन्हें उनकी टीम और स्टेडियम में मौजूद कुछ लोगों ने समर्थन दिया, जिन्होंने खड़े होकर उनका अभिवादन किया।