विश्व एथलेटिक्स : फराह बने हुए हैं 10 हजार मीटर के बादशाह

 दुनिया के दिग्गज धावक ब्रिटेन के मोहम्मद फराह आईएएएफ विश्व चैम्पियनशिप में 10,000 मीटर स्पर्धा में अपना खिताब बचाने में कामयाब रहे हैं;

Update: 2017-08-05 16:59 GMT

लंदन।  दुनिया के दिग्गज धावक ब्रिटेन के मोहम्मद फराह आईएएएफ विश्व चैम्पियनशिप में 10,000 मीटर स्पर्धा में अपना खिताब बचाने में कामयाब रहे हैं। ओलम्पिक चैम्पियन फराह ने शुक्रवार देर रात 26 मिनट 49.51 सेकेंड का समय निकालते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।  फराह ने विश्व चैम्पियनशिप का दूसरा सबसे तेज समय निकाला। फराह सिर्फ तीन सेकेंड के अंतर से चैम्पियनशिप रिकार्ड से चूक गए। 

इथियोपिया के केनेनिसा बेकेले ने 2009 में 26 मिनट 46.31 सेकेंड का समय निकाला था, जो इस स्पर्धा का सबसे तेज समय है। बेकेले के नाम इस स्पर्धा का विश्व रिकार्ड है। बेकेले ने 2005 में 26 मिनट 17.53 सेकेंड के साथ यह रेस पूरी की थी। वहीं फराह ने पिछली बार 27 मिनट 01.03 सेकेंड का समय निकालते हुए यह खिताब जीता था। 
इस साल रजत पदक युगांडा के जोशुआ किपरुई चेपट्गेई के नाम रहा। वह 26 मिनट 49.94 सेकेंड समय निकालते हुए दूसरे स्थान पर रहे। 26 मिनट 50.60 सेकेंड का समय निकालते हुए केन्या के पाउल किपगेटिक तानुई ने अपना कांस्य पदक अपने पास ही रखा है। 

 

Tags:    

Similar News