ठाकुरदिया कला में स्कूली बच्चों की हिन्दी भाषा पर हुई कार्यशाला
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ठाकुरदिया कला में स्कूली बच्चों ने शनिवार 14 सितम्बर को हिन्दी भाषा कार्यशाला आयोजित कर हिन्दी दिवस उत्साह के साथ मनाया;
पिथौरा। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ठाकुरदिया कला में स्कूली बच्चों ने शनिवार 14 सितम्बर को हिन्दी भाषा कार्यशाला आयोजित कर हिन्दी दिवस उत्साह के साथ मनाया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान पाठक छबिराम पटेल ने हिन्दी भाषा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्रीय एकता , संस्कृति को बढ़ावा देने व देश के विकास में हिन्दी भाषा की अहम भूमिका रही है।
हिन्दी भाषा हमारी मातृभाषा है।इस भाषा के प्रति लगाव रखना एवं उसका प्रचार-प्रसार करना हम सबका कर्तव्य है। इस दौरान कक्षा छठवीं से आठवीं तक के लिये हिन्दी भाषा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विद्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
इसके तहत हिन्दी भाषा में श्रुति लेखन, पर्यायवाची शब्द लिखना,अशुद्ध शब्द को शुद्ध करना एवं पत्र लेखन कराया गया।जिसमें विद्यालय में अध्ययनरत छठवीं से आठवीं तक विदयार्थियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने में प्रधान पाठक छबिराम पटेल, शिक्षक मोहितराम पटेल,विजयकुमार अनंत , मुकेशकुमार सिन्हा, छात्र अध्यापक रमाकांत ध्रुवंशी,हिमाद्री पटेल,जागृति साहू का सराहनीय योगदान रहा।