साइबर अपराध व रोकथाम पर कार्यशाला का आयोजन

पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मीटिंग हाल में एक दिवसीय जिला स्तरीय साइबर अपराध एवं उनके रोकथाम हेतु कार्यशाला का आयोजन किया;

Update: 2019-09-15 14:46 GMT

बेमेतरा। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मीटिंग हाल में एक दिवसीय जिला स्तरीय साइबर अपराध एवं उनके रोकथाम हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया।

जिसमें जिले के समस्त थाना, चैकी के आरक्षक से लेकर विवेचना अधिकारियों को दिल्ली से आए तथ्य फाउंडेशन के साइबर एक्सपर्ट संजय मिश्रा के द्वारा साइबर विवेचना में विवेचको को नवीन एवं अत्याधुनिक विवेचना तकनीक, प्रक्रिया एवं साइबर क्राइम के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया गया।

कार्यशाला प्रशिक्षक साइबर एक्सपर्ट संजय मिश्रा तथा डां. निरज शर्मा हेंडराईटीग एक्सपर्ट को स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया।

कार्यशाला में जिला एवं सत्र न्यायधीश आनंद कुमार सिंघल, पुलिस अधीक्षक प्रशांत सिंह ठाकुर, अति.पुलिस अधीक्षक विमल कुमार बैस एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) सुनिल डेविड, एसडीओपी राजीव शर्मा, सुबेदार संजय सुर्यवंशी, निरीक्षक के. के. वासनिक, सउनि संतोष धु्रवे, सुखनंदन ठाकुर, जगमोहन कुंजाम, सुभाष सिंह, पवन सिंह, प्र. आर. मोहित चेलक, सुरेश भारतेन्दु, सुखेलाल बंजारे, अरविंद शर्मा, विजेन्द्र सिंह भानुप्रताप सिंह, दिलीप टिकरीहा एवं समस्त थाना, चैकी के अन्य अधि., कर्म. उपस्थित थेे।

Full View

Tags:    

Similar News