भारत स्काउट गाइड की कार्यशाला 30 तक

भारत स्काउट -गाइड राज्य पुरस्कार परीक्षा पूर्व कार्यशाला का आयोजन गायत्री मंदिर प्रांगण में  30 तक किया गया है;

Update: 2019-06-28 16:53 GMT

पिथौरा । भारत स्काउट -गाइड राज्य पुरस्कार परीक्षा पूर्व कार्यशाला का आयोजन गायत्री मंदिर प्रांगण में  30 तक किया गया है। कार्यशाला के तृतीय दिवस पर मुख्य अतिथि स्वप्निल तिवारी  जिला उपाध्यक्ष ,अध्यक्षता तुका राम पटेल अध्यक्ष गायत्री मंदिर ट्रस्ट विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र साव  गायत्री मंदिर ,मयुंख श्रीवास्तव,डी .ओ. सी.,शैलेन्द्र नायक जिला सचिव बतौर अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत स्काउट गाइड संघ के जिला उपाध्यक्ष स्वप्निल तिवारी ने उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि  मुझे पूरा भरोसा है कि आप सब जिस लगन से मेहनत कर रहे हैं निश्चित ही राज्य पुरस्कार मे आपका चयन होगा और पूर्व की भांति क्षेत्र का नाम आप सब गौरन्वित करेंगे, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं तुकाराम पटेल  ने भी छात्र छात्राओं को संबोधित किया कार्यशाला में बच्चों को स्काउट की परिभाषा ,प्रार्थना, झंडा गीत , सैल्यूट, साइन ,बाये हाथ मिलाना, गांठे, मीनारे,अनुमान लगाना,प्रथमोउपचार यदि की जानकारी दी गई। इस अवसर पर ट्रेनर टीम  संतोष कुमार साहू, लेखराम साहू, रामकुमार नायक,दिलीप निषाद, नरेश नायक,राजीव तिवारी,झनेश साहू,भूपेंद्र दुबे ,सेत कुमार , लालिमा साहू ,श्रीमती सुकांति नायक,श्रीमती दीपिका देवांगन, कु अनिता साहू, कु जानकी ध्रुव, निर्मला कुंजाम थे।

Full View

Tags:    

Similar News