बिग बी के साथ काम करने की योजना बना रहे हैं : सुजॉय घोष
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता सुजॉय घोष का कहना है कि वह जल्द ही महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम करने की योजना बना रहे हैं;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-15 12:56 GMT
मुंबई । राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता सुजॉय घोष का कहना है कि वह जल्द ही महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम करने की योजना बना रहे हैं। फिल्म 'कहानी 2 : दुर्गा रानी सिंह' के बाद आगामी परियोजना के बारे में पूछे जाने पर घोष ने आईएएनएस से कहा, "मैं फिलहाल एक पटकथा पर काम कर रहा हूं और उम्मीद है कि मैं अमित जी (अमिताभ बच्चन) के साथ काम करूंगा। मुझे लगता है कि अमिताभ बच्चन के साथ काम करना एक लत की तरह है, अगर आप एक बार उनके साथ काम करते हैं, तो आप उनके साथ दोबारा काम करना चाहेंगे और मेरी उनके साथ कई खास यादें हैं। मैं जल्द उनके साथ काम करना चाहता हूं।"
बिग बी ने रवींद्रनाथ टैगोर की यादगार कविता 'एकला चोलो रे' गाने को घोष द्वारा निर्देशित फिल्म 'कहानी' के लिए गाया था।