मजदूरों को नहीं मिली मनरेगा की मजदूरी
जनपद पंचायत डभरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत छोटे कटेकोनी के आश्रित ग्राम तुरकापाली में 2016 में तालाब गहरीकरण का कार्य मनरेगा के तहत् मजदूरों से कराया गया था .......;
डभरा। जनपद पंचायत डभरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत छोटे कटेकोनी के आश्रित ग्राम तुरकापाली में 2016 में तालाब गहरीकरण का कार्य मनरेगा के तहत् मजदूरों से कराया गया था पर एक साल के बाद भी अभी तक तालाब गहरीकरण में कार्य करने वाले मनरेगा मजदूरों को भुगतान आज तक नहीं किया गया है। ग्राम तुरकापाली के मजदूरों ने 13 जून को जनपद पंचायत कार्यालय डभरा में पहुंच कर भुगतान के लिए गुहार लगाई।
ग्रामीण विजय, राजाराम, फूलबाई, गुरूबारी, गणेश, लक्ष्मीन बाई, नेहा, गोपाल, हेमलता सहित 50 से भी अधिक मजदूरों ने कार्यक्रम अधिकारी को अपनी मजदूरी भुगतान की मांग की। अपने मेहनत की गाढी कमाई की राशि नहीं मिलने से मजदूर परेशान हैं, जबकि मजदूरों द्वारा तालाब गहरीकरण कार्य में 13 दिन मजदूरी कार्य किया गया है।
इसके बाद भी आज तक उन गरीब मजदूरों को रोजगार गारंटी में कार्य किये है उसका भुगतान नही हुआ है। ग्राम तुरकापाली के लगभग 50 से अधिक महिला एवं पुरूषों ने जनपद कार्यालय पहुंच कर जल्द भुगतान करने की गुहार लगाई है।
इस संबंध में कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा शाखा के के.के.देवांगन ने कहा कि मजदूरी भुगतान के संबंध में ग्राम तुरकापाली के मजदूर मजदूरी भुगतान को लेकर मुझे अवगत कराया गया है, इस बारे में जांच कर नियमानुसार मजदूरों को अविलम्ब भुगतान करने का प्रयास किया जावेगा।