कार्यकर्ता के मजबूती से ही परिणाम सकारात्मक आएगा : छाबड़ा
बूथ कमेटी गठन के तहत ग्राम कुम्हीगुड़ा में आशीष छाबड़ा अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया;
बेमेतरा। बूथ कमेटी गठन के तहत ग्राम कुम्हीगुड़ा में आशीष छाबड़ा अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया। जिसमें प्रवीण शर्मा सरपँच ग्राम भेड़नी, देवादास चतुर्वेदी महामंत्री जिला कांग्रेस, रवि रजक सचिव जिला कांग्रेस, गौरीशंकर शर्मा सदस्य प्रतिनिधि जनपद पंचायत बेरला,सहदेव साहू सरपँच सलधा,नोहर देवांगन उपस्थित थे।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष आशीष छाबड़ा ने उपस्थित कांग्रेसजनो को सम्बोधित बताया कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का स्पष्ट निर्देश है कि बूथ व सेक्टर सहित अन्य कमेटियों का गठन का जल्द से जल्द हो और उस बूथ के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर, उनकी सलाह से ही बनाना है।
वहीं समिति को किस प्रकार मजबूत करना है, कार्यकर्ताओ के रायषुमारी को महत्व दिया जावे। चुनाव के दौरान हमारी बूथ कमेटी के पदाधिकारी ,कार्यकर्ता मजबूती के साथ मैदान में रहेगा तो परिणाम सकारात्मक ही होगा। इसके लिए कार्यकर्ताओ में काम और जीत के प्रति जुनून होना आवश्यक है।
हमारे हर एक-एक कार्यकर्ता बूथ स्तर में जाकर युद्धस्तर का कार्य करेगा, तब निश्चित रूप से जीत पार्टी की ही होगी। छाबड़ा ने कहा कि विगत 15 वर्षों से राज्य में हमारी सरकार नही है, राज्य में भाजपा की सरकार है, इसके बावजूद हमारे कांग्रेस के कार्यकर्ता, सच्चे सिपाही की तरह बहुत मजबूती से खड़े है।
दिन-रात हाथों में कांग्रेस पार्टी की झण्डा को उठाये लगातार पार्टी की मजबूती के लिए लड़ते आ रहे है। आज भाजपा की सरकार हमसे बीते 60 सालों का हिसाब मांगती है,लेकिन वे भूल जाते है कि देश मे जो योजनाये चल रही है, वह केवल और केवल कांग्रेस पार्टी की योजनाये है।
भाजपा सरकार के द्वारा ब्रांडिग और पैकेजिंग कर कार्यक्रमो को अपना बता रहे है। भाजपा सरकार के किसान विरोधी नीतियों के चलते प्रदेश में किसानों की स्थिति बद से बदतर होने के साथ वे काफी तंगी से गुजर रहे है। किसान निराष व हतोत्साहित होकर कर्ज के बोझ तले आर्थिक हालात से परेषान है।
इसलिये अवसाद में आकर आत्महत्या करने जैसे कमजोर कदम उठाने विवश हो जाते है। बैठक में संदीप राजपूत सेक्टर प्रभारी, डोमनदास मानिकपुरी, भूधर सिंह राजपूत, विजय सिंह राजपूत, हेमंत ध्रुव, रूपऊ ध्रुव, फगुवा यादव, प्रभु निषाद, परेटन नेताम, मोहन नेताम, नंदकुमार साहू, सविता नेताम, सरोजनी नेताम, विमला नेताम, तीजन यादव, बिसनी नेताम, सविता नेताम, नेमदास मानिकपुरी, माखन लाल निषाद, राधेष्याम निषाद, धनंजय निषाद, सहित बडी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।