ट्रक से कुचलकर मजदूर की मौत ,सड़क जाम
बिहार में बेगूसराय जिले के नगर थाना क्षेत्र में रेलवे ओवरब्रिज के निकट ट्रक से कुचलकर एक मजूदर की हुयी मौत से आक्रोशित लोगों ने आज सुबह मंझौल-बेगूसराय पथ को जाम कर दिया है।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-20 14:55 GMT
बेगूसराय । बिहार में बेगूसराय जिले के नगर थाना क्षेत्र में रेलवे ओवरब्रिज के निकट ट्रक से कुचलकर एक मजूदर की हुयी मौत से आक्रोशित लोगों ने आज सुबह मंझौल-बेगूसराय पथ को जाम कर दिया है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मजदूर झपरी कोरारी (28) कल रात किसी काम के सिलसिले में जा रहा था तभी रेलवे ओवरब्रिज के निकट ट्रक की चपेट में गया जिससे उसकी मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक वाहन सहित फरार हो गया।
सूत्रों ने बताया कि घटना के विरोध आक्रोशित लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर रेलवे ओवरब्रिज के निकट मंझौल-बेगूसराय पथ को जाम कर दिया है। पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है।