ग्राम पाण्डुका से आर्थिक गणना के द्वितीय चरण का कार्य प्रारम्भ

सातवीं आर्थिक गणना के द्वितीय चरण का प्रारंभ छत्तीसगढ़ के समस्त 27 जिलों में 7 सितम्बर को किया;

Update: 2019-09-08 17:41 GMT

राजिम। सातवीं आर्थिक गणना के द्वितीय चरण का प्रारंभ छत्तीसगढ़ के समस्त 27 जिलों में 7 सितम्बर को किया गया। गरियाबंद जिले में ग्राम पाण्डुका से इसका शुभारंभ जनपद पंचायत सभापति टिकम साहू के द्वारा किया गया। जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती दुलेश्वरी साहू एवं प्रेम साहू, सरपंच पाण्डुका श्रीमती उर्मिला धुव तथा उपसरपंच श्रीमती स्निग्धा शर्मा और डिप्टी कलेक्टर बीआर साहू, जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी एसके बंजारे, वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी आरके श्रीवास्तव एवं प्रभारी 7 वीं आर्थिक गणना जयनारायण पटेल, वरिष्ठ प्रबंधक सीएससी एवं क्षेत्र अधिकारी टीआर वर्मा भी उपस्थित थे।

 कार्यक्रम के प्रारंभ में सीएससी के वरिष्ठ प्रबंधक जयनारायण पटेल ने इस कार्य के समस्त तकनीकि पहलुओं और 7वीं आर्थिक गणना कार्य की अब तक की प्रगति से अवगत कराया। श्री पटेल ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त सदस्यों को कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए आभार व्यक्त करते हुए मार्गदर्शन की अपील की।

कार्यक्रम के अध्यक्ष बीआर साहू ने आर्थिक गणना के महत्व को रेखांकित करते हुए प्रगणकों से आह्वान किया कि वे राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में अपनी भूमिका का अच्छी तरह निर्वहन करते हुए इस कार्य को पूरी निष्ठा से पूर्ण करें। जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी एसके बंजारे ने कार्यक्रम को संबोधित करतें हुए कहा कि गरियाबंद जिले में प्रगणक शहरी क्षेत्रों में 16 अगस्त 2019 से आर्थिक गणना का कार्य जारी है, जिसमें अब तक 2238 ईसी हाउस का गणना कार्य पूर्ण किया गया है। श्री बंजारे ने प्रगणकों को तन्मयता एवं एकाग्रता के साथ कार्य पूर्ण करने के लिए प्रेेरित किया।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी एवं प्रभारी 7वी आर्थिक गणना आरके श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ में 7वी आर्थिक गणना का कार्य बहुत अच्छी तरह से किया जा रहा है। इस कार्य में 16 अगस्त 2019 से अब तक सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में 51818 आवासीय, 7897 वाणिज्यिक एवं 10852 अन्य इस प्रकार कुल 70567 इकाईयों की आर्थिक गणना का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। जनपद सदस्य श्रीमती दुलेश्वरी साहू ने इस महत्वपूर्ण कार्य को सफल बनाने हेतु पूर्ण सहयोग का वादा किया। उन्होंने गरियाबंद जिले के ग्राम पाण्डुका से इस कार्य का प्रारंभ किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सातवीं आर्थिक गणना में गरियाबंद जिले में अग्रणी रहने की आशा व्यक्त की। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन सीएससी जिला प्रबंधक राकेश सोनकर ने किया।

 इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रितेश शुक्ला, शेखर निषाद, जिला प्रबंधक सीएससीए सुश्री मुज, योगेश साहू ने महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर जनपद पंचायत सभापति टीकम साहू, डिप्टी कलेक्टर बीआर साहू ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर सर्वेक्षण टीम के प्रगणकों को सर्वेक्षण कार्य हेतु रवाना किया।

Full View

Tags:    

Similar News