बारिश में नहीं रूकेगा प्राधिकरण की नई बिल्डिंग का कार्य
सेक्टर-96 में प्राधिकरण की नई बिल्डिंग का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है;
नोएडा। सेक्टर-96 में प्राधिकरण की नई बिल्डिंग का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है। यह कार्य अब मानसून के दौरान बाधित नहीं होगा। बारिश के दौरान भी यहा निरंतर काम चलता रहेगा। दो सौ से ज्यादा मजदूरों को निर्माण में लगाया गया है।
निर्माण कार्य 2019 तक पूरा होगा। सेक्टर-छह स्थित प्रशासनिक कार्यालय को सेक्टर-96 शिफ्ट किया जाएगा। फिलहाल इसके बजट में भी कोई कटौती नहीं की गई है।
478 करोड़ रुपए की लागत से नोएडा प्राधिकरण के प्रशासनिक भवन का निर्माण हो रहा है। परियोजना का निर्माण कार्य एक जनवरी 2016 को शुरू किया गया था। इसे दो जनवरी 2019 तक बनाकर तैयार करना था। हालांकि मार्च 2017 में राज्य में सरकार में बदलाव के कारण परियोजना पर काम करने में देरी हुई थी।
जून 2017 में प्राधिकरण के तत्कालीन मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने धन की कमी के चलते परियोजना को रोक दिया था। अब प्राधिकरण बिना किसी देरी के इस परियोजना को पूरा करना चाहता है। अब प्राधिकरण के निर्देष पर ठेकेदार ने लगभग दो सौ श्रमिकों को निर्माण कार्य में लगा दिया है। साथ ही काम की गति बढ़ा दी है। इसका बेसमेंट का काम पूरा कर लिया गया है। आगामी एक माह में बेसमेंट के ऊपर काम शुरू हो जाएगा।
मुख्य परियोजना अभियंता संदीप चंद्रा ने बताया कि बेसमेंट का काम पूरा होने से अब मानसून व बारिश में बिल्डिंग निर्माण कार्य जारी रहेगा। ताकि निर्धारित समय में इसका काम पूरा किया जा सके। बताते चले कि 2009 में प्राधिकरण ने नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के साथ सेक्टर-44 में एक नई इमारत की योजना बनाई थी, लेकिन किसानों व अधिकारियों के बीच कानूनी विवाद के कारण निर्माण के संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई। प्राधिकरण अपने सेक्टर छह कार्यालय से चल रहा है, जिसमें कई सुविधाएं नहीं हैं।
सेक्टर छह स्थित कार्यालय में प्रमुख समस्याओं में से एक पार्किंग की जगह की कमी है। न केवल आगंतुकों के लिए बल्कि प्राधिकरण कर्मचारियों के लिए पर्याप्त पार्किंग नहीं है। संशोधित योजना के अनुसार प्राधिकरण ने सेक्टर-96 में 18 व आठ मंजिल के दो भवन का निर्माण करने की योजना बनाई है। इमारतों पर्यावरण के अनुकूल होंगे। 18 मंजिला इमारत के बेसमेंट का प्रयोग कार पार्किंग के लिए किया जाएगा। इसमें 1200 वाहनों को खड़ा करने की व्यवस्था होगी। ठेकेदार ने छोटे टॉवर में बेसमेंट का निर्माण पूरा कर लिया है जबकि दूसरे टावर के बेसमेंट का काम भी पूरा कर लिया गया हैं।