वृक्षारोपण कर थाना नवागढ में कार्यो की ली जानकारी
नवागढ़ स्टाफ ने गुरुपूर्णिमा पर व्यापारी संघ नवागढ़, आर्यसमाज, तथा वरिष्ठ नागरिकों व विभिन्न स्कूलों से आये;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2019-07-18 17:10 GMT
बेमेतरा। नवागढ़ स्टाफ ने गुरुपूर्णिमा पर व्यापारी संघ नवागढ़, आर्यसमाज, तथा वरिष्ठ नागरिकों व विभिन्न स्कूलों से आये लगभग तीन सौ बच्चों की उपस्थिति में वृक्षारोपण का कार्यक्रम कर, स्कूली बच्चों को बालमित्र बनाकर, स्कूली बच्चों को थाना नवागढ के उप. निरीक्षक नासिर खान एवं अन्य स्टाफ के द्वारा थाने के कार्यों की जानकारी दी गई।
एवं प्रशासनिक काम-काज से अवगत कराया गया। छात्र और छात्राओ को पुलिस से डरने की जरूरत नही है पुलिस उनका दोस्त है और छात्रो में पुलिस की भूमिका और कार्यो के बारे में बताया गया।