ओपन टेनिस टूर्नामेंट में विजयी प्रतिभागी हुए सम्मानित

शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में पांच दिवसीय ड्यूस अकादमी ओपन टेनिस टूर्नामेंट का समापन हुआ

Update: 2017-08-01 18:05 GMT

ग्रेटर नोएडा (देशबन्धु)। शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में पांच दिवसीय ड्यूस अकादमी ओपन टेनिस टूर्नामेंट का समापन हुआ। इस टूर्नामेंट में एनसीआर के करीब सौ खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। 26 से 30 जुलाई तक चलने वाले टूर्नामेंट में अंडर-8, अंडर-10, अंडर-12, अंडर-14, अंडर-16, अंडर-18 व ओपन पुरुष सिंगल व डबल्स के मुकाबले हुए।

टूर्नामेंट के आखिरी दिन अंडर-8 श्रेणी के बालक व बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले हुए। समापन पर मुख्य अतिथि एसएम. शर्मा और आयोजक जितिन ने विजेता खिलाड़ियों को पदक और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। अंडर-8 बालक एवं बालिका वर्ग में 10 खिलाडियों ने हिस्सा लिया। ग्रुप-ए के पहले मैच में श्रेयान प्रसाद ने मिशिका को 10-2, दूसरे मैच में आर्यन ने 10-1 और तीसरे मैच में हार्दिक को 11-9 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

वहीं ग्रुप के दूसरे मुकाबले में आरव गुप्ता ने मिशिका को पहले मैच में 10-1, दूसरे मैच में श्रेयान प्रसाद को 10-8 और तीसरे मैच में आर्यन गुप्ता को 10-2 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। ग्रुप-बी के पहले मैच में अंगद सिंह ने सातविक को 10-2, दूसरे मैच में आरव को 10-5 और तीसरे मैच में श्रेया गुप्ता को 10-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

Tags:    

Similar News