महिला टेनिस : गौफ को यूएस ओपन के लिए मिला वाइल्डकार्ड
अमेरिका की युवा टेनिस खिलाड़ी कोको गौफ को साल के चौथे और आखिरी ग्रैंड स्लैम के लिए वाइल्डकार्ड दिया गया है।;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-14 14:02 GMT
न्यूयॉर्क । अमेरिका की युवा टेनिस खिलाड़ी कोको गौफ को साल के चौथे और आखिरी ग्रैंड स्लैम के लिए वाइल्डकार्ड दिया गया है। बीबीसी के अनुसार, 15 वर्षीय गौफ महिला एकल वर्ग में भाग लेंगी। उनके साथ 2011 की चैम्पियन आस्ट्रेलिया की समांथा स्टॉसर को भी मुख्य ड्रॉ के लिए वाइल्डकार्ड प्रदान किया गया है।
साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विम्बलडन में हमवतन दिग्गज वीनस विलियम्स को मात देने के बाद गौफ चर्चा में आई थी। उन्होंने टूर्नामेंट दमदार प्रदर्शन करते हुए चौथे दौर तक का सफर तय किया था।
गौफ ओपन एरा में विम्बलडन के मुख्य ड्रॉ में पहुंचने वाली सबसे युवा खिलाड़ी हैं। यूएस ओपन की शुरुआत 26 अगस्त से यहां होगी।