महिलायें सशक्कत तो देश करेगा तरक्की : जशोदा बेन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदा बेन ने कहा है कि जहां महिलाएं सशक्त होगी वहां समाज और देश तरक्की करेगा;
अलवर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदा बेन ने कहा है कि जहां महिलाएं सशक्त होगी वहां समाज और देश तरक्की करेगा।
जशोदा बेन ने आज यहां अपना घर शालीमार आवासीय सोसायटी में महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश ने महिला को शक्ति की संज्ञा दी है। जहां महिलाएं सशक्त होंगी वहां समाज और देश तरक्की करेगा ।
उन्होंने कहा कि नारी सशक्तिकरण के उद्देश्य से ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। एक बेटी यदि पढती है तो वह तीन परिवारों को मजबूत करती है।
इसके बाद वह विजय नगर स्थित एक शिक्षण संस्थान में भी पहुंची और वहां छात्राओं को पढ़ लिखकर देश सेवा के लिए आगे बढऩे की प्रेरणा दी।
जशोदा बेन के साथ आये उनके भाई अशोक भाई ने पत्रकारों से कहा कि गुजरात चुनाव में भाजपा को 130 से अधिक सीटें मिलने की उम्मीद हैं।