महिलाओं ने सावन के गीत गाए

भारत स्वाभिमान और पतंजली योगपीठ के संयुक्त तत्वावधान में पुरानी जी. टी. रोड स्थित श्रीवैश्य अग्रवाल भवन में हरियाली तीज महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया;

Update: 2017-07-27 17:21 GMT

होडल। भारत स्वाभिमान और पतंजली योगपीठ के संयुक्त तत्वावधान में पुरानी जी. टी. रोड स्थित श्रीवैश्य अग्रवाल भवन में हरियाली तीज महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आयोजित कार्यक्रम मेघा अग्रवाल के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर मेंहदी,साडी सजाओ,कलश सजाओ जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मेघ अग्रवाल, ममता, सहयोगिता, अनीता, मीनू, प्रियंका, सोनिया, पुष्पा, राजबाला, श्यामा, प्रेमवती, कांता, रेश्मा, कविता, सविता,रेखा, कुसुमलता, सुषमा, ममता आदि द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम में पहुंची महिलाओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर तीज महोत्सव की बधाई दी। इस अवसर पर महिलाओं द्वारा सावन के गीत ऐरी बहना सावन के महीने में पडेगी मेह की फुहार, झूला तो पड़ गए अमुआ की डाल पर, कच्चे नीम की नीबौरी सावन जल्दी अईयों रे जैसे गीतों पर महिलाअेां ने जमकर नृत्य किया। कार्यक्रम में मेधा अग्रवाल ने कहा कि तीज महोत्सव हमारी प्राचीन परम्पराओं का त्यौहार है। इस प्रकार के त्यौहार से हमारे प्राचीन संस्कारों की पहचान होती है।  
 

Tags:    

Similar News