विदिशा जिले के 22 मतदान केन्द्रों का संचालन महिला मतदान दल करेंगे
लोकसभा निर्वाचन के दौरान विदिशा जिले के 22 मतदान केन्द्रों का संचालन व प्रबंधकीय कार्य महिला मतदान दलों के द्वारा सम्पादित किया जाएगा;
By : एजेंसी
Update: 2019-05-05 11:35 GMT
विदिशा। लोकसभा निर्वाचन के दौरान विदिशा जिले के 22 मतदान केन्द्रों का संचालन व प्रबंधकीय कार्य महिला मतदान दलों के द्वारा सम्पादित किया जाएगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि जिले की प्रत्येक विधानसभा में कम से कम पांच-पांच मतदान केन्द्रों का प्रबंधकीय कार्य महिला मतदान दलों के द्वारा सम्पादित किया जाएगा।
मतदान तिथि 12 मई को इन मतदान केन्द्रों पर ऑल वूमन (महिला प्रबंधकीय) पोलिंग बूथों पर मतदान प्रक्रिया को आयोग की मंशा के अनुरूप सम्पन्न कराएंगे।