पुलवामा में आतंकी हमले में महिला घायल
जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में स्थित सेना के एक शिविर पर शुक्रवार को हुए आतंकी हमले में एक महिला घायल हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-19 23:44 GMT
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में स्थित सेना के एक शिविर पर शुक्रवार को हुए आतंकी हमले में एक महिला घायल हो गई।
पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों ने शादीमार्ग शिविर पर एक ग्रेनेड फेंका। "ग्रेनेड हमले के बाद आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।"
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, "एक महिला को एक गोली लग गई। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत को स्थिर बताया है।"