महिला स्वास्थ्य कर्मी ने की आत्महत्या
मध्यप्रदेश बालाघाट जिले में एक महिला स्वास्थ्यकर्मी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
By : एजेंसी
Update: 2017-07-26 19:08 GMT
बालाघाट। मध्यप्रदेश बालाघाट जिले में एक महिला स्वास्थ्यकर्मी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूूत्रों के अनुसार खैरलांजी मुख्यालय में एनआरएचएम के तहत आशा कार्यकर्ताओं की मॉनिटरिंग के कार्य के लिए ब्लॉक कम्प्युनिटी मोबालाईजर के पद पर पदस्थ महिला स्वास्थ्यकर्मी राजेश्वरी बारमाट (41) ने कल देररात घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सूत्रों ने बताया कि राजेश्वरी के कमरे से एक सुसाईट नोट बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।