महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच कर किया गया जागरूक

एसकेए ग्रुप ने अपने प्रोजेक्ट मेट्रो विले और दिव्य टावर में अटलांटा हॉस्पिटल के सहयोग से प्रोजेक्ट में काम करने वाली महिलाओं और आसपास की 110 महिलाओं का निःशुल्क जांच किया गया;

Update: 2023-03-15 03:45 GMT

ग्रेटर नोएडा। एसकेए ग्रुप ने अपने प्रोजेक्ट मेट्रो विले और दिव्य टावर में अटलांटा हॉस्पिटल के सहयोग से प्रोजेक्ट में काम करने वाली महिलाओं और आसपास की 110 महिलाओं का निःशुल्क जांच किया गया।

इस मौके पर अटलांटा हॉस्पिटल के डाक्टरों ने महिलाओं का हेल्थ चेकअप किया। यहां महिलाओं को विटामिन की गोलियां और सेनेटरी पैड दिया और साफ सफाई एवं सेहत के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी गई।

इस दौरान एसकेए ग्रुप के कर्मचारी मौजूद थे, इन्होंने भी हेल्थ चेकअप कार्यक्रम में महिलाओं के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर एसकेए ग्रुप की निदेशक हेमा शर्मा ने बताया कि आज की भागम भाग जिंदगी में लोग शारीरिक समस्याओं को भूल जा रहे हैं, खासकर महिलाएं काम के आगे स्वास्थ्य को तवज्जो नहीं दे पाती हैं ऐसे में ग्रुप में उन महिलाओं के लिए निःशुल्क जांच शिविर आयोजित किया, जिसमें महिलाओं से जुड़ी समस्याओं को लेकर डॉक्टरों ने उचित सलाह दी, जिन्हें जरूरत थी उन्हें दवा भी वितरित किया गया।

ग्रुप हमेशा से ही सामाजिक उत्थान के लिए आयोजन करता रहता है।

Full View

Tags:    

Similar News