मोदी के लिए महिला सशक्तिकरण राजनीतिक मुद्दा नहीं- अमित शाह
आज नई संसद में कार्यवाही का दूसरा दिन है. लोकसभा में आज महिला आरक्षण बिल पर चर्चा हो रही है.;
नई दिल्ली । आज नई संसद में कार्यवाही का दूसरा दिन है. लोकसभा में आज महिला आरक्षण बिल पर चर्चा हो रही है.
सबसे पहले कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल ने लोकसभा में बिल के प्रावधानों के बारे में सदन में जानकारी दी.
इसके बाद कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी ने ऐलान किया कि कांग्रेस महिला आरक्षण बिल का समर्थन करती है. हालांकि, उन्होंने जातिगत जनगणना कराकर एससी,
एसटी और ओबीसी आरक्षण का प्रावधान इस बिल में किया जाए. हालांकि, इस पर जवाब देते हुए बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने पूछा कि कांग्रेस ने निकाय चुनाव में ओबीसी को आरक्षण क्यों नहीं दिया था?
गृह मंत्री ने कहा कि महिला आरक्षण विधेयक सम्मान का प्रतीक है और एक नए युग की शुरुआत है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में संपन्न जी-20 समिट में महिलाओं के नेतृत्व वाली प्रगति का दृष्टिकोण प्रस्तुत किया.
गृह मंत्री ने कहा कि महिला आरक्षण विधेयक सम्मान का प्रतीक है और एक नए युग की शुरुआत है. उन्होंने कहा कि जी 20 के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने महिला नेतृत्व वाले विकास का विजन पूरी दुनिया के सामने रखा.
अमित शाह ने कहा कि कई पार्टियों के लिए महिला सशक्तिकरण राजनीति का मुद्दा है, टूल है. मेरी पार्टी और मेरे नेता पीएम मोदी के लिए महिला सशक्तिकरण राजनीति का मुद्दा नहीं है, मान्यता का मुद्दा है.