कोरबा में हाथी के कुचलने से महिला की मौत
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में आज जंगली हाथी के कुचलने से एक महिला की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-14 14:49 GMT
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में आज जंगली हाथी के कुचलने से एक महिला की मौत हो गई।
अधिकारिक जानकारी के अनुसार कटघोरा वन मण्डल के गुरूमुड़ा गांव में दुकालिन बाई (42) की जंगली हाथी के कुचलने से मौत हो गई। यह घटना उस समय घटित हुई जब महिला दिशा मैदान के लिए जा रही थी। वह अपना बचाव कर पाती उसके पहले ही हाथी ने उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया और पैरों से कुचल कर मार डाला।
कोरबा जिले के जंगलों में बड़ी संख्या में जंगली हाथियों का दल विचरण कर रहा है। वे किसानों की धान की फसल को क्षति भी पहुंचा रहे हैं। वन अमला जंगली हाथियों पर अंकुश लगाने में नाकाम रहा है।