महिला क्रिकेट: स्मृति मंधाना और पूनम यादव ने दिलाई भारत को बेहतरीन जीत
स्मृति मंधाना की 135 रनों की बेहतरीन पारी के बाद पूनम यादव के चार विकेटों के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को डायमंड ओवल मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका को 177 रनों के;
किमबेरले। स्मृति मंधाना की 135 रनों की बेहतरीन पारी के बाद पूनम यादव के चार विकेटों के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को डायमंड ओवल मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका को 177 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया।
2nd ODI : India won by 178 runs. @M_Raj03 -led India take an unassailable 2-0 lead in the three-match ODI series. Pic courtesy- CSA pic.twitter.com/1uDpeLyXA8
2nd ODI: @mandhana_smriti scores first century of the ODI series #SAvIND pic.twitter.com/HIALaFArvk
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 303 रन बनाए थे। मेजबान टीम 30.5 ओवरों में सिर्फ 124 रनों पर ही ढेर हो गई।
मंधाना के अलावा हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 55 और वेदा कृष्णामूर्ति ने नाबाद 51 रनों की पारियां खेलीं।
2nd ODI: @ImHarmanpreet posts her first half-century of the tour #SAvIND pic.twitter.com/063dM6wAME
.@vedakmurthy08 scores a sparkling fifty in the 2nd ODI against South Africa #SAvIND pic.twitter.com/EfPX9QivAv
पूनम राउत (20) ने मंधाना के साथ मिलकर भारत को अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े। पूनम राउत के जाने के बाद मंधाना को कप्तान मिताली राज का समर्थन मिला। मिताली हालांकि बड़ा स्कोर नहीं कर सकीं और 20 के निजी स्कोर पर आउट हो गईं।
इसके बाद मंधाना ने हरमनप्रीत के साथ तीसरे विकेट के लिए 134 रनों की साझेदार की। मंधाना 241 रनों के कुल स्कोर पर आउट हुईं। उन्होंने 129 गेंदों में 14 चौके और एक छक्का लगाया।
मंधाना के जाने के बाद हरमनप्रीत और वेदा ने नाबाद रहते हुए भारत को 303 के स्कोर तक पहुंचाया। हरमनप्रीत ने 69 गेंदों में दो चौके और एक छक्का लगाया। वहीं वेदा ने महज 33 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम के लिए लिजेली ली ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए। ली ने एक छोर से अकेले संघर्ष किया, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें समर्थन नहीं मिला। ली 113 के कुल स्कोर पर आउट हुईं। उनके आउट होने से पहले मेजबान टीम ने छह विकेट खो दिए थे। ली ने 75 गेंदों में सात चौके और तीन छक्के लगाए।
ली के अलावा मारिजाने कैप ही दहाई के आंकड़े को छू सकीं। उन्होंने नाबाद 17 रन बनाए।
भारत की तरफ से पूनम के अलावा राजेश्वरी गायकवाड़ और दीप्ति शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। झूलन गोस्वामी ने एक विकेट लिया।