महिला क्रिकेट: बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन से इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराया
इंग्लैंड की महिला टीम ने शुक्रवार को यहां यूनीवर्सिटी ओवल मैदान में खेले गए दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर;
डुनेडिन। सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट (नाबाद 72) और नताली स्काइवर (63) के अर्धशतकों से इंग्लैंड की महिला टीम ने शुक्रवार को यहां यूनीवर्सिटी ओवल मैदान में खेले गए दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।
GET IN!! 🦁 🦁 🦁
We win by 7 wickets and seal the ODI series 🏆🏴
Scorecard: https://t.co/pAxOyfG5iF#NZvENG pic.twitter.com/fGwLv6E8xj
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रूक हालीडे के 80 गेंदों पर छह चौकों के सहारे 60 रन की पारी की मदद से 49.5 ओवर में 192 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 37.4 ओवर में तीन विकेट पर 194 रन बनाकर मैच जीत लिया। स्काइवर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
A superb all-round performance 👏@natsciver is named Player of the Match 🙌#NZvENG
इंग्लैंड की तरफ से ब्यूमोंट ने 112 गेंदों पर सात चौकों के सहारे नाबाद 72 रन, स्काइवर ने 61 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 63 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज एमी एलेन जोन्स ने 45 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से नाबाद 46 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से जेस कैर ने एक और हालीडे ने एक विकेट लिया।
न्यूजीलैंड की पारी में हालीडे के अलावा कैर ने 28 रन बनाए जबकि हनाह रोव 45 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 29 रन बनाकर नाबाद रहीं। इंग्लैंड की तरफ से स्काइवर ने तीन विकेट, कैथरिन ब्रंट ने दो, सराह ग्लेन ने दो और कैट क्रॉस ने एक विकेट लिया।