महिला आयोग ने शरद यादव के खिलाफ  नोटिस जारी किया

 राष्ट्रीय महिला आयोग ने जनता दल युनाइटेड (जदयू)के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद शरद यादव को बेटियाें के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए आज नोटिस जारी किया। ;

Update: 2017-01-25 15:11 GMT

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय महिला आयोग ने जनता दल युनाइटेड (जदयू)के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद शरद यादव को बेटियाें के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए आज नोटिस जारी किया। 

अायोग के सूत्रों के अनुसार यादव ने कल एक जनसभा में बेटी और वोट की तुलना करते हुए अभद्र टिप्पणी की जिस पर कई लोगों ने आपत्ति जताई है।   यादव ने कहा है, “ वोट की इज्जत बेटियों की इज्जत से भी महत्वपूर्ण है। अगर बेटी की इज्जत से समझौता किया जाता है तो गांव या समुदाय प्रभावित होता है लेकिन अगर वोट की इज्जत से समझौता किया जाता है तो पूरे राष्ट्र पर असर पडेगा।” 

हालांकि बाद में उन्होंने सफाई देते हुए कहा,“मैंने बिल्कुल गलत नहीं कहा, जैसे बेटी से प्यार करते हैं वैसे ही वोट से भी होना चाहिए, तभी देश और सरकार अच्छी बनेगी। वोट और बेटी के प्रति प्रेम और मोहब्बत एक-सी होनी चाहिए।” 

Tags:    

Similar News