ब्लड डोनेट किया महिला कमांडो ने

छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा पुलिस बल की दंतेश्वरी फाइटर्स की महिला कमांडो और सीआरपीएफ की महिला बस्तरिया प्लाटून ने ब्लड डोनेट किया।;

Update: 2019-09-29 14:31 GMT

दन्तेवाड़ा । छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा पुलिस बल की दंतेश्वरी फाइटर्स की महिला कमांडो और सीआरपीएफ की महिला बस्तरिया प्लाटून ने ब्लड डोनेट किया।

इस ब्लड डोनेट का आयोजन पुलिस लाइन में जिला अस्पताल की सहयोग से किया गया।

इस शिविर में केवल फोर्स की महिला कमांडो ने ही रक्तदान किया। नवरात्र से ठीक एक दिन पहले इस तरह की पहल दन्तेवाड़ा पुलिस की महिला सशक्तिकरण की तरफ एक सराहनीय प्रयास है। वो भी ऐसे वक्त में जब ब्लड की जरुरत अस्पताल में अधिक पड़ती हो और फिर ढूंढे भी नहीं मिलता है।
डॉक्टर पारिशा सिंह ने कहा पुलिस भी समाज में एक डॉक्टर की तरह कार्य करती है, जो अपराधों का इलाज करती है। डॉक्टरों और पुलिस सहयोग से लगा यह कैम्प समाज में सकारात्मक संदेश जरूर देगा।
इस कार्यक्रम में सीआरपीएफ डीआईजी डीएन लाल, दन्तेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव व एएसपी सूरज सिंह परिहार ने भी इस शिविर की तारीफ करते हुए रक्तदाताओं महिला कमांडोज का मनोबल बढ़ाया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर डॉक्टर यशा पल्लव व श्रीमती मनोरमा देवी मौजूद थे।

Full View

Tags:    

Similar News