महिलाओं ने अपने खर्च से अब तक 21 हाथकरघे खरीदे

वपंजीकृत राजहरा महिला हाथकरघा सहकारी समिति की महिलाओं द्वारा स्वयं के खर्च से खरीदे गए हाथकरघे फिट हो कर तैयार हैं;

Update: 2018-03-27 15:27 GMT

दल्लीराजहरा। नवपंजीकृत राजहरा महिला हाथकरघा सहकारी समिति की महिलाओं द्वारा स्वयं के खर्च से खरीदे गए हाथकरघे फिट हो कर तैयार हैं । शीघ्र ही इन हाथकरघों पर प्रशिक्षण देने का कार्य शुरू किया जाएगा । बालोद जिला सहकारी संघ के मार्गदर्शन में इन महिलाओं ने अपने.अपने खर्च से अब तक 21 हाथकरघा क्रय कर लिया है । जिस पर 50 से अधिक महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा ।

इसकी सबसे बड़ी खाशियत यह है कि अब तक की सारी गतिविधियां शासन से बिना किसी आर्थिक सहयोग के संचालित हुई हैं । प्रशिक्षक के वेतन का खर्च बालोद जिला सहकारी संघ द्वारा वहन किया जा रहा हैए धागे की व्यवस्था राज्य हाथकरघा विकास एवं विपणन संघ द्वारा की गई हैए प्रशिक्षण अवधि के लिए भवन उपयोग की अनुमति छमुमो द्वारा दी गई है और सारे करघे महिलाओं ने स्वयं क्रय किया है ।

इस प्रकार मिल जुल कर कार्य करने की सहकारी भावना का यह उत्कृष्ट उदाहरण है । प्रशिक्षण उपरांत अन्य अनेक प्रशिक्षणार्थी महिलाओं ने भी हाथकरघा क्रय करने का आश्वासन दिया है । अब तक की गतिविधियों में सहकारिता एवं हाथकरघा विभाग के साथ.साथ अनेक लोगों का सक्रिय सहयोग एवं मार्गदर्शन मिला है ।

Tags:    

Similar News