कमल की डंडी से बना रही हैं महिलाएं धागा, श्रीमती पुष्पा जगन्नाथ साहू ने किया निरीक्षण
छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत कार्यरत कैडर की महिलाएं अपने आजीविका हेतु श्याम नगर की रीपा में महिलाओं के लिए एक अच्छा कार्य कमल फूल की डंडी से धागा बनाने का कार्य चल रहा है;
फिंगेश्वर । छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत कार्यरत कैडर की महिलाएं अपने आजीविका हेतु श्याम नगर की रीपा में महिलाओं के लिए एक अच्छा कार्य कमल फूल की डंडी से धागा बनाने का कार्य चल रहा है
जो की महिलाएं आसानी से अपने घर बैठे कमल की डंडी से धागा बना रही हैं श्याम नगर कलस्टर के पीआर पी हीरालाल गायकवाड ने बताया है कि 7000 से 8000 ? प्रति किलो में यह धागा बिकेगा और महिलाओं को एक अच्छा आजीविका का साधन मिलरहा है, इस तरह रीपा में हथकरघा के माध्यम से महिलाएं कपड़ा बुन रही हैं
और टेंडर लेकर महिलाएं पैंट शर्ट का सिलाई भी कर रही है और ग्राम सेम्हरतरा की महिलाएं गरियाबंद जिला में प्रथम गोबर से पेंट बनाने वाली मशीन से महिलाओं को रोजगार का साधन मिल रहा है। अब सेम्हरतरा की महिलाओं को फैंसी चूड़ी कंगन बाली माला बनाने का कला भी सीख रही है राजनांदगांव से आई बिहान की बहन ममता ने सेम्हरतरा की महिलाओं को एक अच्छा हूनर सीखा रही है
इस कार्य में महिलाएं बढ़ चढक़र भाग ले रही हैं श्रीमती पुष्पा जगन्नाथ साहू ने उन महिलाओं को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया और उनको एक अच्छा अवसर दे रहे हैं भूपेश बघेल जी महिलाओं को ताकि वह अपने पैर पर खड़ा होकर अपने परिवार का पालन पोषण कर सके श्रीमती मधुबाला रात्रे जी ने भी बताया कि मैं भी इसी बिहान से होकर आज अपने पैर पर खड़ी हुई हूं साथ ही विहान की ब्लॉक अध्यक्ष लोकेश्वरी साहू भी उपस्थित रही।