पीएससी में असफल रही महिला बनी फर्जी एसडीएम, इंदौर में पकड़ी गई
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में असफल रही एक महिला पर अफसर बनने का भूत ऐसा सवार हुआ कि वह फर्जी एसडीएम बन गई;
इंदौर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में असफल रही एक महिला पर अफसर बनने का भूत ऐसा सवार हुआ कि वह फर्जी एसडीएम बन गई और जब उसने एक व्यापारी से रंगदारी मांगी तो वह पुलिस के हत्थे चढ़ गई। महिला के पास से राज्यपाल मंगू भाई पटेल के दस्तखत वाला फर्जी पत्र भी बरामद किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय नीलम पाराशर नाम की एक महिला खुद को देपालपुर इलाके का एसडीएम बताती थी, इसके चलते वह कई लोगों से रंगदारी भी मांगती थी। गौतमपुरा के व्यापारी की शिकायत के बाद उसे अपराध शाखा ने पकड़ा है। महिला कुछ दिन पहले खरीदारी करने भी पहुंची थी और सामान लेने के बाद व्यापारी ने बिल चुकाने को कहा तो रुपए देने की बजाय उसे जेल भिजवाने की धमकी दी।
पुलिस को यह भी पता चला है कि इस महिला ने कई विभागों में नियुक्ति दिलाने का प्रलोभन देकर कई लोगों को ठगने का भी काम किया है। पुलिस को जांच में पता चला है कि महिला एमपीपीएससी की तैयारी कर रही थी, लेकिन उसका चयन नहीं हुआ। जब उसे सफलता नहीं मिली तो फर्जी अधिकारी बन गई। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि नियुक्ति पत्र और राज्यपाल का फर्जी पत्र उसे कहां से मिला।
इंदौर के डीसीपी निमिश अग्रवाल ने बताया है कि खुद को एसडीएम बताने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। इस महिला ने कई लोगों को परेशान किया है।