भदोही में ट्रेन के आगे कूदकर महिला ने की आत्महत्या
उत्तर प्रदेश में वाराणसी-जंघई रेलमार्ग पर आज भदोही के शहर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला ने ट्रेन के आगे कूद कर जान दी
भदोही। उत्तर प्रदेश में वाराणसी-जंघई रेलमार्ग पर आज भदोही के शहर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला ने ट्रेन के आगे कूद कर जान दी।
पुलिस ने कहा कि गजिया रेलवे फाटक के पास एक महिला ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी।
ट्रेन के सामने कूदकर महिला के जान दिये जाने के बाद लगभग 20 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही। महिला की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है।
उन्होने बताया कि शाम 04:45 बजे वाराणसी से मुम्बई जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस जैसे ही भदोही रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन गजिया रेलवे फाटक के करीब पहुंची कि तभी करीब 35 वर्षीय एक महिला लोगो के सामने से दौड़ते हुए गई और रेलवे पटरी पर अपनी गर्दन रख दी।
ट्रेन के सामने कूदकर महिला की मौत पर गार्ड ने ट्रेन को रूकवा दिया। लगभग पन्द्रह से बीत मिनट तक ट्रेन गजिया रेलवे फाटक पर खड़ी रही। महिला के हाथ पर राम जी सुदामा नाम का गोदना गोदाया हुआ है।