पूर्वी चंपारण में महिला की गला दबाकर हत्या, पति गिरफ्तार

बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के रघुनाथपुर पुलिस आउट पोस्ट क्षेत्र में सोमवार को एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गए;

Update: 2020-05-25 22:26 GMT

मोतिहारी। बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के रघुनाथपुर पुलिस आउट पोस्ट क्षेत्र में सोमवार को एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गए।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सपही सागरा गांव निवासी में एक नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गयी। इस सिलसिले में पुलिस ने महिला के पति सिकंदर महतो को गिरफ्तार कर लिया है।

सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में मृतका के भाई ने पांच लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है। शव पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News