भागलपुर में महिला की गोली मारकर हत्या
बिहार में भागलपुर जिले के घोघा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने घर में सो रही महिला की गोली मारकर हत्या कर दी।
By : एजेंसी
Update: 2019-09-04 11:18 GMT
भागलपुर । बिहार में भागलपुर जिले के घोघा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने घर में सो रही महिला की गोली मारकर हत्या कर दी।
कहलगांव के पुलिस उपाधीक्षक डा. रिशु कृष्णा ने आज यहां बताया कि पन्नूचक गांव में देर रात घर में सो रही सोनम देवी (27) की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। सोनम का पति बाहर काम करता है जबकि वह अपने बच्चों के साथ रिश्तेदार के यहां रहती थी।
डा. रिशु ने बताया कि हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।