महिला की गोली मारकर हत्या
बिहार में वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर चौक के निकट अपराधियों ने आज एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-12 13:02 GMT
हाजीपुर । बिहार में वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर चौक के निकट अपराधियों ने आज एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के सैदपुर डुमरा गांव निवासी अखिलेश राम की पत्नी अपनी बच्ची को स्कूल पहुंचाने के बाद घर लौट रही थी तभी लक्ष्मीपुर चौक के निकट मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।
सूत्रों ने बताया कि हत्या के कारणों का तत्काल पता नही चल सका है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है।