महिला सरपंच ने उपसरपंच पर ब्लेक मेल का लगाया आरोप

विकास खंड के ग्राम पंचायत बुंदेली के सरपंच सुनिता दीवान ने ग्राम पंचायत के ही उप सरपंच पर राशि मांग करने तथा मानसिक रूप से परेशान करने की शिकायत;

Update: 2019-09-01 15:05 GMT

पिथौर। विकास खंड के ग्राम पंचायत बुंदेली के सरपंच सुनिता दीवान ने ग्राम पंचायत के ही उप सरपंच पर राशि मांग करने तथा मानसिक रूप से परेशान करने की शिकायत कलेक्टर महासमुंद , पुलिस अधीक्षक महासमुंद तथा पुलिस चौकी बुंदेली में लिखित शिकायत कर आवश्यक कार्यवाही किये जाने की मांग की है ।

ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत बुंदेली में महिला सरपंच के रूप में सुनिता दीवान पदस्थ हैं । शासन से प्राप्त चौदवें वित्त मद की राशि में से दो लाख रुपए की मांग उप सरपंच द्वारा किया गया था । अथवा चेक देने की मांग किया गया था । वही नही दिए जाने के कारण कुछ पंचों को अपने साथ लेकर झूठे आरोप लगाकर शिकायत किया गया है ।

 सरपंच ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि आदिवासी  महिला सरपंच होने के कारण हमेशा परेशान किया जाता है तथा ब्लेंक चेक की मांग करता है । वहीं पंचायत के शासकीय संपत्ति को जिसमे 2 नग बोर का मोटर , एक नग पानी टंकी ,टुल्लू पम्प ,पंचायत का कार्पेट ,कम्प्यूटर सेट को अपने पास जबरिया रखा हुआ है । वहीं ग्राम पंचायत के शासकीय दस्तावेजों को सरपंच सचिव के बिना अनुमति के अवलोकन कर दस्तावेज़ों में छेड़खानी किया गया है।

 इस बात को लेकर विरोध किये जाने पर बेबुनियाद आरोप लगाकर उप सरपंच द्वारा शिकायत किया गया है । 
तथा मानसिक रूप से परेशान किया जाता है । बहरहाल इस मामले की शिकायत जिले के कलेक्टर ,पुलिस अधीक्षक महासमुंद तथा बुंदेली चौकी में सरपंच एवं उनके समर्थकों ने की है ।

वहीं दूसरी ओर सरपंच के विरुद्ध आर्थिक अनियमितता का आरोप लगाकर कलेक्टर महासमुंद तथा बुंदेली चौकी में की गई है । दोनो पक्ष से आवेदन आने के कारण बुंदेली पुलिस मामले को जांच में रखा है । 
Full View

Tags:    

Similar News