महिला कैदी की इलाज के दौरान मौत

बिहार के सुपौल मंडल कारा में बंद महिला कैदी की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गयी।;

Update: 2019-12-26 12:59 GMT

सुपौल। बिहार के सुपौल मंडल कारा में बंद महिला कैदी की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के देवीपुर वार्ड संख्या 05 निवासी शांति देवी (60) किशनपुर थाना क्षेत्र के मधवन बाजार में किराना की दुकान चलाती थी। दो दिन पूर्व उत्पाद विभाग की टीम ने शांति देवी की दुकान से शराब बरामद की थी। इस मामले में शांति देवी को गिरफ्तार कर सुपौल मंडल कारा में रखा गया था। कल रात शांति देवी की तबीयत खराब हो गयी जिसके बाद उसे सुपौल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान कल रात उसकी मौत हो गयी।

सूत्रों ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है।
 

Full View

Tags:    

Similar News