सुल्तानपुर में पेड़ पर लटका मिला युवती का निर्वस्त्र शव
उतर प्रदेश में सुल्तानपुर जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में मंगलवार को बाग में एक युवती का नग्न शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-10 16:45 GMT
सुल्तानपुर। उतर प्रदेश में सुल्तानपुर जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में मंगलवार को बाग में एक युवती का नग्न शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोतवाली देहात इलाके में अहिमाने बैजापुर गांव के पास सुलतानपुर-प्रयागराज रेलवे लाइन के निकट यूकलिप्टस के बाग में ग्रामीणों ने पेड़ से युवती का निर्वस्त शव लटका देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को फंदे से उतारा। उसकी उम्र करीब बीस वर्ष है। प्रथम दृष्टया उसकी हत्यकर शव को फंदे पर लटकाया गया है।
उन्होंने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।