अनियंत्रित ट्रक की टक्कर में युवती की मौत
उत्तर प्रदेश में जालौन के कदौरा क्षेत्र अंतर्गत रविवार को तेज गति के कारण अनियंत्रित हुए ट्रक ने दो स्कूटी सवारों को टक्कर मार दी;
By : एजेंसी
Update: 2020-01-13 01:04 GMT
जालौन। उत्तर प्रदेश में जालौन के कदौरा क्षेत्र अंतर्गत रविवार को तेज गति के कारण अनियंत्रित हुए ट्रक ने दो स्कूटी सवारों को टक्कर मार दी जिससे युवती की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने बताया कि नगर चतेला रोड पर हुई इस दुर्घटना में ग्राम भेदी जलालपुर निवासी उजाला (19) की मौके पर ही मौत हो गयी और उसके भाई शनि को को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद पीछे भागे लोगों से बचने के लिए चालक ट्रक को लेकर सीधे थाने में आ घुसा और उसने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने हताहतों की पहचान के बाद उनके परिजनों को दुर्घटना की जानकारी दी और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।