तेलंगाना में सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, 5 घायल
तेलंगाना के मेढछल जिले के सीमारपेट मंडल के थुमुकुंटा गांव में आज एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर एक महिला मजदूर की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2019-02-18 03:14 GMT
हैदराबाद। तेलंगाना के मेढछल जिले के सीमारपेट मंडल के थुमुकुंटा गांव में आज एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर एक महिला मजदूर की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि ये मजदूर देवरायामजाल और मुमदायापल्ली के रहने वाले थे । और एक महिला लक्ष्मी की उपचार के दौरान मौत हो गई। चार अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।