राजस्थान में बोरवेल में गिरकर महिला की मौत

राजस्थान में सवाई माधोपुर जिले के बामनवास कस्बे के सिरसाली गांव में आज एक खुले बोरवेल गिरने से महिला की मृत्यु;

Update: 2019-07-27 19:05 GMT

सवाई माधोपुर। राजस्थान में सवाई माधोपुर जिले के बामनवास कस्बे के सिरसाली गांव में आज एक खुले बोरवेल गिरने से महिला की मृत्यु हो गयी। 

पुलिस के अनुसार शांती देवी मीना (40) सुबह खेत पर काम कर रही थी तथा घर लौटने के दौरान पैर फिसलने से बोरलवेल में गिर गई।

हादसे के बाद मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने करीब 45 फीट गहरी खुदाई की तथा नौ घंटे की कोशिश के बाद महिला को बोरवेल से

निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सको ने उसको मृत घोषित कर दिया।

जिला कलेक्टर सत्यपाल सिंह ने महिला के मृत होने की आधिकारिक पुष्टि करते बताया कि रेस्क्यू टीम सुबह से ही मौके पर रेस्क्यू कर महिला को बोरबेल से सुरक्षित निकालने के प्रयासो में लगी थी लेकिन बह बोरवेल में गिरकर 45 फीट नीचे चली गई थी जिसकी बजह से बह जिंदगी की जंग हार गई।

Full View

Tags:    

Similar News