बिहार : ऑटो रिक्शा और मोटरसाइकिल में हुई टक्कर से महिला की मौत, दो घायल

बिहार में जमुई जिले के जमुई आदर्श थाना क्षेत्र के मनियड्डा स्थान के पास आज ऑटो रिक्शा और मोटरसाइकिल के बीच हुई टक्कर;

Update: 2019-06-15 14:07 GMT

जमुई। बिहार में जमुई जिले के जमुई आदर्श थाना क्षेत्र के मनियड्डा स्थान के पास आज ऑटो रिक्शा और मोटरसाइकिल के बीच हुई टक्कर में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग जा रहे थे तभी मनियड्डा स्थान के निकट ऑटो रिक्शा और मोटरसाइकिल के टक्कर हो गयी।

इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार एक महिला की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये। दुर्घटना के बाद ऑटो रिक्शा का चालक वाहन लेकर फरार हो गया।

सूत्रों ने बताया कि मृतका की पहचान लखीसराय जिले के नबीनगर गांव निवासी मीना देवी (35) के रूप में की गयी है। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। और महिला के शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News