ट्रेन के आगे कूदी महिला की कटकर मौत, बच्चा सुरक्षित
बिहार में पूर्व-मध्य रेलवे के दरभंगा स्टेशन के म्यूजियम गुमटी के निकट आज ट्रेन के आगे कूदी महिला की कटकर मौत हो गई।;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-06 10:56 GMT
दरभंगा । बिहार में पूर्व-मध्य रेलवे के दरभंगा स्टेशन के म्यूजियम गुमटी के निकट आज ट्रेन के आगे कूदी महिला की कटकर मौत हो गई।
राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) सूत्रों ने यहां बताया कि म्यूजियम गुमटी के निकट गाड़ी संख्या 12565 बिहार संपर्क क्रांति के सामने एक महिला अपने बच्चे के साथ कूद गई। इस घटना में महिला की कटकर मौत हो गई जबकि बच्चा सुरक्षित बच गया।
सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और जीआरपी की टीम ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि मृतका की पहचान नहीं हो पाई है। मौत के कारण का भी पता नहीं चल सका है।