अहमदाबाद में 13वीं मंजिल से महिला ने लगायी छलांग, दो की मौत
गुजरात में अहमदाबाद शहर के अमराईवाडी क्षेत्र में एक महिला ने आज एक इमारत की 13वीं मंजिल से छलांग लगा दी जिससे महिला सहित दो लोगों की मौत हो गयी।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-04 15:26 GMT
अहमदाबाद । गुजरात में अहमदाबाद शहर के अमराईवाडी क्षेत्र में एक महिला ने आज एक इमारत की 13वीं मंजिल से छलांग लगा दी जिससे महिला सहित दो लोगों की मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि 10 दिन पहले अपने पीहर में यहां परिष्कर फ्लैट में आयी सूरत निवासी ममता एच. राठी (36) किसी कारण से इसी फ्लैट की 13वीं मंजिल से सुबह कूद गयी। इसी दौरान नीचे खड़े एक वृद्ध पर ममता के गिरने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक वृद्ध की पहचान उसी इमारत निवासी बाबूभाई डी. गामित (69) के रूप में हुयी है।