पानी की टंकी धराशायी होने से युवती घायल
गुजरात में अहमदाबाद शहर के घाटलोडिया क्षेत्र में एक पानी की टंकी धराशायी हो जाने से एक युवती घायल हो गयी।;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-03 13:17 GMT
अहमदाबाद । गुजरात में अहमदाबाद शहर के घाटलोडिया क्षेत्र में एक पानी की टंकी धराशायी हो जाने से एक युवती घायल हो गयी।
अग्निशमन विभाग के कर्मी ने बताया कि कर्मचारी नगर में आज सुबह पानी की पुरानी टंकी अचानक धराशायी हो गयी। जिससे उसके नीचे रखे दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए तथा इसी दौरान मॉर्निग वॉक पर निकली रीतलबेन आचार्य (22) पर मलबा गिरने से वह घायल हो गयी। उसे अस्पताल पहुंचाया गया।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले यहां के बोपल इलाके में पुरान पानी की टंकी अचानक धराशायी हो जाने से उसके मलबे में दबकर तीन श्रमिकों की मौत हो गयी थी।