राजस्थान में बीमारी से परेशान महिला ने किया आत्मदाह
राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के केसरीसिंहपुर थाना क्षेत्र में एक अधेड़ महिला ने बीमारी से परेशान होकर आत्मदाह कर लिया
By : एजेंसी
Update: 2019-08-26 18:27 GMT
श्रीगंगानगर। राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के केसरीसिंहपुर थाना क्षेत्र में एक अधेड़ महिला ने बीमारी से परेशान होकर आत्मदाह कर लिया।
पुलिस के मुताबिक क्षेत्र के गांव फूसेवाला निवासी जसराम की पत्नी विद्या देवी (50) ने कल रविवार दोपहर बाद अपने घर में मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली।
उसे शत-प्रतिशत जली हुई हालत में श्रीगंगानगर के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां आज उसकी मृत्यु हो गई।
मृतका के पुत्र लक्ष्मीनारायण ने पुलिस को रिपोर्ट में कहा है कि मां काफी समय से मानसिक रूप से परेशान थी। श्रीगंगानगर में से उसका इलाज करवाया जा रहा था। मृतका के शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है।