नहर में डूबने से महिला की मौत
बिहार के सारण जिले में सोनपुर थाना क्षेत्र के गोला बाजार स्थित नहर में डूबने से आज एक महिला की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-13 23:51 GMT
छपरा। बिहार के सारण जिले में सोनपुर थाना क्षेत्र के गोला बाजार स्थित नहर में डूबने से आज एक महिला की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि इसी थाना क्षेत्र के पखरेजा निवासी अनिल गुप्ता की पत्नी गोदावरी देवी (45) नहर में स्नान करने गयी थी। इस दौरान गहरे पानी में चले जाने से उनकी मौत हो गई है।
सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगोें की मदद से शव को नहर से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि महिला की मौत डूबने से या सिर में चोट लगने के कारण हुई है।