ट्रैक्टर की चपेट में आने से महिला की मौत
बिहार के पूर्णिया जिले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वीरपुर चौक के निकट बेलौरी-सनौली मुख्य मार्ग पर आज शाम ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2020-02-03 01:40 GMT
पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया जिले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वीरपुर चौक के निकट बेलौरी-सनौली मुख्य मार्ग पर आज शाम ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि महिला वीरपुर बाजार से सब्जी खरीद कर वापस अपने घर भोलाबाड़ी जा रही थी कि तभी वह सनोली की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेक्टर की चपेट में आ गई। इस दुर्घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतका की पहचान भोलाबाड़ी गांव निवासी बुद्धू उरांव की पत्नी सुलिया देवी (45) के रूप में की गयी है।