मोटरसाइकिल की चपेट में आने से महिला की मौत
बिहार में जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र में गुगलडीह गांव के निकट आज मोटरसाइकिल की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी।;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-04 13:51 GMT
जमुई । बिहार में जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र में गुगलडीह गांव के निकट आज मोटरसाइकिल की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि गुगलडीह गांव के मुसहरी टोला निवासी जगदीश मांझी की पत्नी सुबिया देवी (55) सड़क पार कर रही थी तभी तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उसे कुचलकर घायल कर दिया। दुर्घटना के बाद मोटरसाइकिल चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
सूत्रों ने बताया कि घायल महिला को जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे पटना ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में उसकी मौत हो गयी। शव पोस्टमार्टम के लिये जमुई सदर अस्पताल भेज दिया गया है।