सारण में पानी से भरे खड्ड में गिरकर महिला की मौत

बिहार में सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र में रविवार को पानी से भरे खड्ड में गिरकर एक महिला की मौत हो गई;

Update: 2021-10-11 02:33 GMT

छपरा। बिहार में सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र में रविवार को पानी से भरे खड्ड में गिरकर एक महिला की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि भलुआं शंकरडीह गांव निवासी योगेन्द्र ठाकुर उर्फ भानु ठाकुर की 35 वर्षीय पत्नी सावित्री देवी पशुओं के लिए चारा लाने के लिए चंचलिया दियारा से वापस अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान पैर फिसल जाने से वह बाढ़ के पानी से भरे एक खड्ड में गिर गई। इस दुर्घटना में महिला की मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराये जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News